पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। शहर के मुक्तिधाम में स्वर्ग वाहन समेत अन्य संसाधनों को व्यवस्थित तरह से रखने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य को रेलवे ने रोक दिया है। रेलवे द्वारा मुक्तिधाम परिसर को अतिक्रमण बताए जाने से नाराज पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री और डीएम से मामले की शिकायत की है। राज्यमंत्री ने पूरे प्रकरण में डीएम को निर्देशित किया है। दरअसल शहर की मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व दिलीप अग्रवाल ने डीएम से की शिकायत में बताया कि रेलवे ने पूरे मुक्तिधाम स्थल को अपनी संपत्ति बता कर समस्त निर्माण ध्वस्त करने की धमकी दी है। शिकायत में बताया गया कि मुक्तिधाम पर शव वाहन को खड़ा करने के लिए बनाए जा रहे शेड को बल प्रयोग रोका गया। शिकायत में बताया कि सांसद व विधायक निधि के जरिए विगत 25 साल से मुक्तिधाम पर काम किया जा रहा है। शव वाहन...