पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता एचएन सिंह के निर्देश पर बरेली लखीमपुर परिक्षेत्र के सिंचाई व बाढ़ खंड के अभियंताओं की टीम रविवार को मुक्तिधाम परिसर पहुंची। यहां देवहा नदी की धार और इससे हुए अब तक के कटान की स्थितियों को देखा। कटान से मुक्तिधाम स्थल को बचाने के लिए बाढ़ व सिंचाई विभाग की टीम ने सर्वे किया है। पिछले दिनों जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के समक्ष मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मनोज पटेल और नीरज रस्तोगी ने कटान की समस्या को रखा था। इसके बाद मिले निर्देशों के क्रम में सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता एचएन सिंह ने यहां टीम भेजी। बरेली, लखीमपुर परिक्षेत्र के अन्य अधिशासी अभियंता धजेन्द्र कुमार, बाढ़ खण्ड के अभियंता आशुतोष कुमार, सहायक ...