अल्मोड़ा, जून 24 -- रानीखेत। मुक्तिधाम के महंत गोपाल गिरी महाराज ब्रह्मलीन हो गए है। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। जन सेवा समिति ने निजी खर्चे से महंत का अंतिम संस्कार किया। महंत गोपाल गिरी पिछले 25 सालों से मुक्ति धाम में मंदिर की सेवा कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकता सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि उन्होंने आपने साथियो के सहयोग से महाराज का अंतिम संस्कार किया। पिछले 15 दिनों से वह बीमार थे। उनकी उम्र लगभग 93 वर्ष के थे। उन्होंने मुक्तिधाम में तपस्या भी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...