समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- वारिसनगर, निज संवाददाता। समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर रेल गुमटी पर आरओबी का निर्माण अब तक शुरू नहीं किया गया है। इसकेविरोध में रविवार को सर्वदलीय युवाओं ने मुक्तापुर गुमटी के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व शिवम कुमार यादव ने किया गया। धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मुक्तापुर गुमटी पर आठ माह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आरओबी निर्माण का शिलान्यास किया गया था। लेकिन आठ महीने बीत जाने के बाद काम अब तक शुरू नहीं हुआ। इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्रो सौरभ सुमन ने कहा की सरकार द्वारा लोगों को उक्त कार्य का शिलान्यास कर सब्जबाग दिखाया गया। आरओबी का शिलान्यास होने पर उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर सहित नेपाल के लोगों को खुशी हुई थी। लोगों का म...