गोरखपुर, मई 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से अनुबंध के आठ माह बाद भी रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित मुक्ताकाशी मंच (ओपन एयर थियेटर) का संचालन नहीं शुरू हो सका है। प्राधिकरण ने गाजियाबाद की चयनित फर्म मेसर्स बाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को 31 मई तक का आखिरी मौका देते हुए अंतिम नोटिस जारी किया है। इसके बाद अनुबंध निरस्त कर बकाए की वसूली के लिए विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने मुक्ताकाशी मंच के संचालन के लिए ई-टेंडर के जरिए फर्म मेसर्स बाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया था। फर्म को प्राधिकरण ने 24 अगस्त को वर्क आर्डर भी सौंप दिया। चयनित फर्म को 10 साल तक मुक्ताकाशी मंच का रखरखाव और संचालन करना था। फर्म को हर माह प्राधिकरण को 1,15,050 रुपये मासिक शुल्क जमा करना था। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता...