कन्नौज, दिसम्बर 27 -- कन्नौज। शहर के मुक्ताकाशीय मंच रोमा स्मारक में शनिवार को सांस्कृतिक समागम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में 10 जिलों के जयनारायण सर्वोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित मनोहारी प्रस्तुतियां दी, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने मुक्तकंठ से सराहा। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण, विधायक कैलाश राजपूत और विधायक अर्चना पांडे व भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों में राष्ट्र निर्माण के सभी आयाम स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुए। आज का भारत बलिदान, सेना के शौर्य, बेटियों की शिक्षा, सुदृढ़ सड़कों, स्वास्थ्य सेवाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने शिक...