कन्नौज, दिसम्बर 26 -- कन्नौज। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय स्कूलों के छात्रों द्वारा शनिवार को मुक्ताकाशीय मंच में सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देना है। समागम में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत और छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...