मऊ, नवम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। पूर्वांचल साहित्य कला परिषद एवं देवश्री न्यास मऊ के संयुक्त प्रयास से प्रो.शर्वेश पाण्डेय की अध्यक्षता में वरिष्ठ साहित्यकार पं.दयाशंकर तिवारी की पुस्तक 'मुक्तक मंजूषा' का लोकार्पण समारोह और काव्य-गोष्ठी का आयोजन डीसीएसके स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि बीएचयू के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो.वशिष्ठ अनूप द्विवेदी ने पं.दयाशंकर तिवारी की 'मुक्तक मंजूषा' की समीक्षा करते हुए कहा कि मुक्तक रचने के लिए भावों में सघनता और तरलता की जरूरत होती है। कहा कि मुक्तक लिखना इसलिए आसान नहीं होता क्योंकि कम शब्दों में बहुत बड़ी बात कहनी होती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि पं.दयाशंकर तिवारी की कविताओं का कैनवास बहुत बड़ा है। डा.एससी तिवारी ने कहा कि पं.दयाशंकर तिवारी का व्यक्ति...