सोनभद्र, सितम्बर 22 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बेलन नदी पर बने रिठ्ठी बांध का फाटक रविवार की देर शाम खुलने से मुक्खाफाल पिकनिक मनाने गए दो युवकों सहित तीन लोग बह गए। राबर्ट्सगंज के बिरधी गांव से चार युवक पिकनिक मनाने गए थे, जबकि एक व्यक्ति घोरावल के परसिया से काम कर लौटते समय तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश में जुट गई है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव से चार युवक 22 वर्षीय राहुल पटेल पुत्र परमेश्वर पटेल, 22 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र स्व. रामअचल पटेल, 25 वर्षीय शिवम पटेल पुत्र राम सिंह तथा 24 वर्षीय विशाल पुत्र अवधेश कुमार रविवार की शाम पिकनिक मनाने मुक्खाफाल गए थे। शाम को वे मुक्खाफाल के पास ही बैठकर खाना पीना बना रहे थे। इसी दौरान बेलन नदी पर बने रिठ्...