गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम में मुक्केबाज खिलाड़ियों को जल्द इंडोर हॉल में प्रशिक्षण करने की सौगात मिलेगी। अभी तक मैदान में रिंग में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी जल्द स्टेडियम में बने हॉल में पंच जड़ते नजर आएंगे। इससे न केवल प्रशिक्षण का स्तर बेहतर होगा, बल्कि खिलाड़ियों को मौसम की बाधाओं से भी मुक्ति मिलेगी। महामाया स्टेडियम में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें दूर दराज से बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने के लिए स्टेडियम आते हैं। स्टेडियम परिसर में कई वर्ष पहले बॉक्सिंग रिंग स्थापित किया गया था। ताकि शहर के खिलाड़ी स्टेडियम में इस खेल में भविष्य बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण ले सकें। कई बार बारिश एवं आंधी तूफान आने के बाद रिंग में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हो जाता है। इसके अलावा...