मेरठ, मार्च 3 -- मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। मेरठ की टीम ने सर्वाधिक अंक हासिल कर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। टीम ने प्रतियोगिता में कुल 10 पदक हासिल किए। समापन में मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट नवीन श्रीवास्तव तथा विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला, डॉ. अनुज रस्तोगी उपस्थित रहे। मुक्केबाजी प्रतियोगिता का परिणाम भार विजेता 46-48 क्रिग्रा गुलफाम, गोरखपुर 48-51 क्रिग्रा पियुष, लखनऊ - 51-54 क्रिग्रा आयुष, आगरा 54-57 क्रिग्रा हरिशचन्द विश्वकर्मा, गोरखपुर 57-60 क्रिग्रा मौ. फेज, वाराणसी 60-63.5 क्रिग्रा सुमित डाकरे, आगरा 63.5-67 क्रिग्रा अरूण शर्मा, बरेली 67-71 किग्रा शुभम गुज्जर, मेरठ 71-75 किग्रा श्याम मोहन सिंह, मुरादाबाद 7...