पिथौरागढ़, मई 5 -- पिथौरागढ़। एशियन स्कूल की छात्रा खुशी चंद के विद्यालय में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। स्पोर्टस अधिकारी निर्मल सिंह एवं कार्डिनेटर गीता असवाल ने शाल व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने बीते दिनों जॉर्डन में हुए अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मंगोलिया की मुक्केबाज को हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस सफलता से पूरे विद्यालय परिवार ने खुशी प्रकट की है। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक व महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा डॉ. वीरेन्द्रानंद महाराज, प्रबंधक संध्या पाल,प्रधानाचार्य एमएस बोरा ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...