बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- सरस्वती विद्या मंदिर में क्षेत्रिय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित फोटो : बॉक्सिंग-राजगीर के सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को मुक्केबाजी के मुकाबले में भाग लेते खिलाड़ी। राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को 36वें क्षेत्रिय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारती शिक्षा समिति व शिशु शिक्षा प्रबंध समिति की ओर से इसका आयोजन किया गया। अपने-अपने भार वर्ग में अभिरंजन व रोहन ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इसका उद्घाटन प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, गया विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार, बांका विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद, प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने दीपक जलाकर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ...