बदायूं, जून 26 -- मुकेश यादव हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग में डॉ. आंबेडकर पार्क में चल रहा परिजनों का सत्याग्रह बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि जब तक मुकेश यादव को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक सत्याग्रह नहीं रुकेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि एफआईआर में दर्ज मुख्य अभियुक्तों से अब तक पूछतांछ तक नहीं की गई है, जो साबित करता है कि योगी सरकार न्याय दिलाने में विफल रही है। उन्होंने मांग की कि हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो, मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व आर्थिक सहायता दी जाए। सत्याग्रह को जिला कांग्रेस कमेटी का पहले दिन से ही समर्थन प्राप्त है। इस मौके पर कांग्रेस नेता बन्ने खान, अमित यादव, सोमवीर यादव, रामवीर सिंह, हरीश यादव, राघवेंद्र, हुकुम सिंह, ...