बदायूं, जून 12 -- शराब सेल्समैन मुकेश हत्याकांड के मामले में उसके भाई ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने प्रभावशाली शराब माफिया को बचाने के लिए सुनियोजित हत्या को लूट की घटना में तब्दील कर दिया है। मृतक के भाई ने मामले की सीबीआई या एसटीएफ से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसका भाई मुकेश यादव एक सरकारी देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन था, और वह भाजपा का सक्रिय बूथ अध्यक्ष भी था। आरोप है कि अहुजा ग्रुप के एमडी ज्योति मेहंदीरत्ता और प्रबंधक पंकज खुराना ने शराब की दुकान को अपने नेटवर्क में लेने के लिए दबाव बनाया था। मुकेश द्वारा सरकारी दर पर शराब बेचने से मना करने पर उसे लगातार धमकियां दी गईं और तीन मई की रात उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों का आरो...