शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- कलान। कलान पुलिस ने मंगलवार को हुए शेर सिंह उर्फ मुकेश यादव हत्याकांड में तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा मुकेश की पत्नी सुनीता की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मुकदमे में बताया कि उनके पति शेर सिंह उर्फ मुकेश का दो दिन पहले ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानू और आलोक पुत्रगण नत्थू सिंह से विवाद हुआ था। विवाद का कारण आरोपियों द्वारा अपनी छुट्टा गाय को मृतक के खेत में खड़ी फसल में घुसाना था। 7 अप्रैल की शाम को दोनों भाइयों ने मुकेश से झगड़ा किया और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसी रात करीब 8:30 बजे मुकेश खाना खाकर परौर रोड पर अरिल नदी के पास स्थित अपने ट्यूबवेल पर रखवाली करने गए। वहीं पास में अजय गुप्ता के यहां ज्ञानेंद्र और आलोक निर्माण कार्य कर रहे थे। रात में जब मुकेश खेत से आवारा ग...