बदायूं, जून 28 -- बदायूं, संवाददाता। मुकेश यादव हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर डॉ. आंबेडकर पार्क में परिजनों का धरना चल रहा है। सत्याग्रह शुक्रवार को दसवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव धरना स्थल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव समर्थन का भरोसा दिया। मनोज यादव ने आरोप लगाया कि मुकेश यादव के नामजद हत्यारोपियों को भाजपा सरकार बचा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों पर लगातार हमले हो रहे हैं और हमलावर सत्ता के संरक्षण में खुले घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह की यह आवाज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तक पहुंचाई जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह न्याय केके सिद्धांतों और कानून का अपमान है कि एफआईआर में दर्ज आरो...