मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्ज़ापुर,संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों की डंकीनगंज स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में संगठन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश साहू को माला पहना कर बधाई दी गयी। विगत दिनों लखनऊ में हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मुकेश साहू के नाम का ऐलान किया। साथ ही निवर्तमान जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि को प्रदेश कार्य समिति का सदस्य व सोनभद्र जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने जिले की बैठक में दी। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे युवा नेतृत्व को आगे ले जाने के लिए ठोस कदम बताया। व्यापारियों के लिए सदैव संघर्षरत रहने वाले पूर्व जिला महामंत्री...