मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। चुनाव चिह्न के दुरुपयोग के कथित विवाद के आरोप में विकासील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संरक्षक मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने अधिवक्ता के माध्यम से मंगलवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम के कोर्ट में पेश हुए। इसमें मुकेश सहनी व संतोष सहनी की ओर से अधिवक्ता बसंत कुमार यादव व तेजस्वी यादव की ओर से अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार विराना ने कोर्ट के समक्ष वकालतनामा दाखिल किया। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दस जून की तिथि तय की है। लहलादपुर पताही गांव निवासी व भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा ने पिछले वर्ष 18 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें कहा था कि निर्वाचन आयोग से उनकी पार्टी को नाव चुनाव चिह्न आवंटि...