पटना, सितम्बर 28 -- बिहार चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों में ही चर्चा का दौर जारी है। इस बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग कब तक होगी। इसका जवाब विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) चीफ मुकेश सहनी ने दिया। पटना में पत्रकारों से बातचीत में सहनी ने कहा कि अगले महीने से आचार संहिता लागू होगी। हर पार्टी गंभीर है, कि जल्द से जल्द सीट बंटवारा कर लें। महागठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि दशहरा (2 अक्टूबर) को आप लोगों को जानकारी दे देंगे, कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी। महागठबंधन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के घुसपैठिए वाले बयान पर पलटवार करते हुए सहनी ने कहा कि 11 साल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। देश की पूरी सुरक्षा उनके हाथों में है।...