संवाददाता, अप्रैल 25 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भले ही अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, तमाम राजनीतिक पार्टियां तथा नेता चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में शुक्रवार को सरकार बनाओ, अधिकार पाओ मिशन 2025 को लेकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी डेहरी पहुंचे। जहां उन्होंने लाला कॉलोनी, जगजीवन कॉलेज के पीछे जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होंने छह जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मूलमंत्र दिया। मुकेश साहनी ने कहा कि पार्टी अपने आप को मजबूत करने के लिए बिहार में 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है। साथ ही डिप्टी सीएम का पद भी चाह रही है। लेकिन, जब महागठबंधन की टेबल पर बैठक होगी। तब बात स्पष्ट हो जाएगी। उन्होने कहा कि यह चुनावी साल है। इस बार बिहार में म...