पटना, जून 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन की चौथी बैठक पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर गुरुवार को हुई। इसमें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने सीट बंटवारे का मुद्दा तेजस्वी के सामने उठाया। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन की बिहार चुनाव को लेकर बनी समन्वय समिति के अध्यक्ष है। सहनी के प्रस्ताव पर उन्होंने सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू की। बैठक के दौरान वाम दलों में खटपट देखने को मिली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने अपनी सहयोगी सीपीआई-माले की शिकायत भरी बैठक में कर दी। सीपीआई के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने मीटिंग में कहा कि माले और अन्य दलों के नेता सार्वजनिक तौर पर सीटों की दावेदारी कर रहे हैं। यह गठबंधन धर्म के खिलाफ है। दरअसल, माले के राष्ट्रीय सचिव दीपां...