पटना, अक्टूबर 17 -- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। पहले दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम सीट से चुनाव लड़ने की बात कहकर अब उन्होंने सीधे चुनावी मैदान में उतरने से इनकार कर दिया है। सहनी ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनना है। उन्होंने राज्यसभा में जाने के ऑफर से भी इनकार किया है। महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसे पेच के बीच गुरुवार रात को वीआईपी की सहयोगी दलों राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस से सीटों पर सहमति बन गई थी। वीआईपी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि मुकेश सहनी दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम सीट से शुक्रवार को नामांकन करने वाले हैं। हालांकि, नामांकन के आखिरी दिन राजद के कैंडिडेट अफजल अली ने गौड़ा बौराम से अपना पर्चा दाखिल कर दिया। इसके...