हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का शुक्रवार को अंतिम दिन है। लेकिन, महागठबंधन में सीट बंटवारे की गांठ नहीं सुलझ पाई है। सीटें तय नहीं होने से गुरुवार को मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की नाराजगी खुलकर सामने आ गई। महागठबंधन सूत्रों के अनुसार वीआईपी कम और कमजोर सीट दिए जाने से नाराज है। सहनी मजबूत समीकरण वाली 15 से 18 सीटें मांग रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वीआईपी के लिए तेजस्वी यादव राजद की 8 या 9 सीटें छोड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस को भी 8 से 9 सीटें छोड़नी है, जिसके लिए वह तैयार नहीं है, न ही सीटों का नाम बता रही है। सहनी की पार्टी का कहना है कि राजद और कांग्रेस ने पहले चरण के प्रत्याशियों को सिंबल भी दे दिया है। वीआईपी ने अभी तक एक भी सिंबल नहीं दिया है। ऐसे में पार्टी के पास अ...