नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने के ऐलान के लिए बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को दिन भर में तीन बार टालने के बाद अंततः रद्द कर दिया। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सहनी से लगातार संपर्क में है। आज मसला सुलझ जाएगा, ताकि कल उनके कैंडिडेट नामांकन कर सकें। सीट बंटवारे में कांग्रेस की अड़चनों के कारण पहले चरण के नामांकन में आखिरी दिन से एक दिन पहले तक सीट और कैंडिडेट की घोषणा नहीं होने से भड़के सहनी ने दोपहर 12 बजे पत्रकारों को बुला लिया था। सूत्रों के मुताबिक इसकी भनक लगते ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने फोन किया तो सहनी ने पहले पीसी को 2 बजे, फिर 4 बजे, फिर 6 बजे के लिए टाला और अब रद्द कर दिया है। सीट की घोषणा तुरंत नहीं होने पर सहनी ने इंडिया गठबंधन छो...