वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। विश्व दिव्यांगता दिवस पर बुधवार को स्पेशल ओलंपिक भारत के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शुक्ला को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। मुकेश शुक्ला को 'दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति' का पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार है। मुकेश शुक्ला ने यह पुरस्कार माता-पिता और स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा को समर्पित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...