मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। तुर्की दुष्कर्म कांड के आरोपित मुकेश कुमार राय की ओर से दाखिल आरोपमुक्ति की अर्जी पर विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में सोमवार को सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने मुकेश पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। दूसरी ओर अभियोजन पक्ष ने केस डायरी में दर्ज साक्षियों के बयान और एफएसएल एवं डीएनए टेस्ट में पर्याप्त साक्ष्य होने का हवाला देते हुए आरोप तय कर सेशन ट्रायल चलाने की विशेष कोर्ट से प्रार्थना की। मंगलवार को भी इस अर्जी पर सुनवाई होगी। मालूम हो कि 31 मई की रात गिफ्ट देने के बहाने किशोरी को मुकेश कुमार राय ने मोबाइल पर कॉल कर बुलाया था। उसे गाड़ी में बैठाकर ले गया। बाद में गाड़ी से घर पर छोड़ने आया। इस दौरान जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह गाड़ी से उसे कुचलने का प्रयास किया। बाद में किशोरी न...