देहरादून, फरवरी 10 -- देहरादून। मुंबई में रविवार को नंदानी ठाणे हाफ मैराथन के 11वें संस्करण का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के करीब तेरह हजार धावकों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड निवासी व उत्तराखंड परिवहन निगम से सेवानिवृत्त मुकेश राणा ने 21 किलोमीटर साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने यह दूरी 1 घंटा 32 मिनट और 35 सेकंड में पूरी की। वह 2024 में भी इस प्रतियोगिता के विजेता रहे। उन्होंने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...