नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- साल 2021 में महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने प्रोफेशनली अलग-अलग होने का फैसला लिया है। 1990 और 2000 में दोनों ने साथ मिलकर कई हिट फिल्में दीं हैं। इन फिल्मों में आशिकी, सड़क, राज और मर्डर जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। महेश भट्ट से अलग होने के बाद पहली बार मुकेश भट्ट ने इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि महेश भट्ट को लेकर उनके मन में कोई कड़वाहट नहीं है। उन्होंने कहा कि महेश भट्ट क्या सोचते हैं इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।महेश भट्ट के बारे में क्या बोले मुकेश भट्ट Lehren Retro से खास बातचीत में मुकेश भट्ट ने कहा, "मैं किसी की बातों में नहीं आऊंगा। महेश भट्ट मेरे भगवान हैं, वो मेरे बड़े भाई हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं, और हमेशा करता रहूंगा। मैं सिर्फ एक जुमला नहीं कह रहा हूं, मैं ये दिल से कह रहा हूं।...