दरभंगा, नवम्बर 4 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी गणेश भारती के समर्थन में रैली निकाली। रैली ने बिरौल से तिलकेश्वर तक 30 किमी की दूरी तय की। श्री सहनी की रैली हाटी, औराही, गोरा, ब्रह्मपुर, बेर चौक, सतीघाट, कुशेश्वरस्थान, उसरी, हरिनाही कोला, तेगच्छा होते हुए तिलकेश्वर पहुंची। इस दौरान श्री सहनी ने लोगों से गणेश भारती को वोट देने की अपील कि। उन्होंने कहा तकनीकी कारणों से श्री भारती को वीआईपी के सिंबल नहीं मिला, लेकिन वे वीआईपी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव व वे खुद उप मुख्यमंत्री होंगे। तिलकेश्वर जाने के दौरान उन्होंने बाबा कुशेश्वरनाथ का आशीर्वाद लिया और पंडा से तिलक-चन्दन लेते हुए आशीर्वाद लिया। मौके पर ...