पटना, सितम्बर 9 -- भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद, राजद झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजकपूर धनकर, नेशन फर्स्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण और समाजसेवी संगीता सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास से एनडीए के प्रति लोगों का लगाव बढ़ रहा है। इस कारण लोगों का आकर्षण भी भाजपा की ओर बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...