देवघर, दिसम्बर 29 -- मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में रविवार को दो पंचायत अध्यक्षों का चयन किया गया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की उपस्थिति में बलथर पंचायत के खूंटाबांध गांव निवासी मुकेश दास तथा बाघमारी किताखरवा पंचायत के दोमुहान गांव निवासी विकास यादव को पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर दोनों नेताओं के आवास पर कांग्रेस पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पंचायत स्तर पर सक्रिय और जिम्मेदार नेतृत्व बेहद आवश्यक है। उन्होंने नव चयनित पंचायत अध्यक्षों से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को और मजबूत कर...