लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुकेश चंद्र शर्मा को लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष के पद पर तैनाती दी गई है। शर्मा अभी लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) के पद पर तैनात हैं। शासन द्वारा जारी आदेश में इन्हें तत्काल प्रभाव से विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि लोनिवि के मौजूदा विभागाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...