भदोही, दिसम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। मुकेश कुमार गोंबर अध्यक्ष एवं असलम महबूब उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। जानकारी के बाद निर्यातकों ने दोनों पदाधिकारियों को बधाईयां दीं। चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन ने उद्योग की बेहतरी को काम करने का दावा किया। बता दें कि सीईपीसी अध्यक्ष पद को निवर्तमान चेयरमैन कुलदीप राज वाटल एवं पूर्व चेयरमैन मुकेश कुमार गोंबर मैदान में थे। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए संजय गुप्ता एवं असलम महबूब। तीन दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक दोनों पदों के लिए आनलाइन मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान को गोपनीय बनाए रखने के लिए निर्यातकों के मेल पर परिषद की ओर से संबंधित मेल किया गया है। मतदान के बाद 11 दिसंबर को परिणाम घोषित किया गया। कुल 934 मतदाताओं ने ...