नई दिल्ली, जुलाई 29 -- बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने चौंका देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके अलावा 'महाभारत' की पूरी स्टार कास्ट 'छिछोरी' थी। उन्होंने ये भी बताया कि बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा उनसे क्या कहते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह 'महाभारत' की स्टार कास्ट से डिस्टेंस बनाकर क्यों रहते हैं। पढ़िए।'जिसके सबसे ज्यादा अफेयर्स, वही असली' मुकेश खन्ना ने वीटीवी गुजरात को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे ये लव अफेयर्स समझ नहीं आते। मैं लव अफेयर्स करने की बजाए अपना काम करना ज्यादा बेहतर समझता हूं। मुझे आज भी रवि चोपड़ा (बीआर चोपड़ा के बेटे) की कही एक बात याद है... मैं उस पर आज भी हंसता हूं, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है... महाभारत की पूरी कास्ट, माफ कीजिए 'छिछो...