नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- कोई मिल गया फेम रजत बेदी बैड्स ऑफ बॉलीवुड से एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू में कहा कि मुकेश खन्ना ने व्यूज के लिए उनकी बात को ट्विस्ट कर दिया। रजत ने कहा था कि पैसों की तंगी में वह भारत छोड़कर कनाडा चले गए जबकि मुकेश ने इंटरव्यू में दिखाया कि उन्होंने कोई मिल गया में साइडलाइन होने पर ऐसा किया।राकेश रोशन से है अच्छा बॉन्ड सिद्धार्थ कन्नन के शो में रजत ने कहा कि उन्होंने पहले जो बात कही वो राकेश रोशन के खिलाफ नहीं थी। वह बोले, 'राकेश रोशन सर के साथ मेरा अच्छा बॉन्ड है। वह बहुत हेल्पफुल डायरेक्टर हैं। वह सीन करके दिखाते हैं कि स्क्रीन पर कैसा दिखाना है। सिर्फ एक एक्टर-डायरेक्टर ही ऐसा कर सकता है। जहां तक मेरे कनाडा माइग्रेशन वाले बयान की बात है, इससे मुकेश खन्ना ने बढ़ा-चढ़ाकर बता द...