नई दिल्ली, अगस्त 22 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर मुकेश खन्ना को उनके किरदार शक्तिमान के लिए बहुत प्यार मिला है। लंबे वक्त से शक्तिमान फिल्म को लेकर चर्चा है। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। मुकेश खन्ना ने अब शक्तिमान को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि नया शक्तिमान कैसा होगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि शक्तिमान में पहला विलेन कौन होगा।शक्तिमान के लिए ऑडिशन कराना चाहते हैं मुकेश खन्ना रिपब्लिक भारत के साथ खास बातचीत में मुकेश खन्ना से पूछा गया कि शक्तिमान फिल्म कब आएगी और कौन होगा शक्तिमान? सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, "शक्तिमान कौन बनेगा.मैं तो कई बार कह चुका हूं कि कौन बनेगा करोड़पति भूल जाओ, कौन बनेगा शक्तिमान लेकर आएंगे। मेरी चले तो पूरे देशभर में ऑडिशन करवा दूं, जगह-जगह जाकर ढूंढिए, एक नय...