संभल, सितम्बर 12 -- तहसील बार एसोसिएशन के सचिव पद लिए गुरुवार को तहसील बार सभागार में मतदान कराया गया। जिसमें दिलीप ने मुकेश को 65 मतों से हराकर जीत दर्ज की है। जबकि शेष पदों पर पहले ही पदाधिकारी निर्दोष निर्वाचित हो चुके। दिलीप के सचिव बनने पर अधिवक्ताओं ने उनका फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया । मंगलवार को सचिव पद के लिए मतदान कराया गया। सचिव पद के लिए दो प्रत्याशी दिलीप कुमार व मुकेश कुमार सिंह मैदान में थे। मतदान में 242 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतगणना की गई। मत करना के दौरान एक मत निरस्त पाया गया। जबकि दिलीप को 153 व मुकेश कुमार सिंह को 88 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार चुनाव अधिकारी द्वारा दिलीप कुमार को 65 मतों से विजयी घोषित किया गया। जबकि इससे पूर्व अध्यक्ष पद के लिए कल्याण सिंह और उपाध्यक्ष पद के लिए धनवीर ...