फरीदाबाद, जुलाई 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर की मुकेश कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से सड़कों पर छाए अंधेरे में लोगों को बारिश के मौसम में आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। हैरानी की बात तो यह है कि विभाग के एसडीओ को इस परेशानी के बारे में जानकारी नहीं है, जबकि लोगों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शहर की मुकेश कॉलोनी के गुर्जर चौक से खेड़ा देवत वाले रोड पर सभी खंबों पर स्ट्रीट लाइटें तो लगी हैँ, लेकिन वह कभी नहीं जलती है। यह रोड मुकेश कॉलोनी से विष्णु कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, हरि बिहार सहित आसपास की कॉलोनी को जोड़ता है। जहां से हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। इस रोड पर पहले ही कई-कई दिनों तक खुले में कूड़ा में पड़ा रहता है। बारिश के मौसम में कूड़ा पूरी तरह गीला होकर स...