मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भारतीय सिनेमा के कालजयी पार्श्व गायक मुकेश की 49वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार आइडियल संस्था द्वारा पड़ाव पोखर में एक संगीतमय कार्यक्रम श्रद्धांजलि मुकेश का आयोजन किया गया। मुकेश की अमर गायकी और उनके भावपूर्ण गीतों को समर्पित इस संध्या ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, साहित्यकार संजय पंकज, हिन्दू रक्षा सेना के जिलाध्यक्ष पंकज चौहान, राकेश पटेल ने किया। इन लोगों ने कहा कि मुकेश सिर्फ एक गायक नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के भावनात्मक पक्ष की आवाज थे। उनके गीत सीधे दिल से निकलते थे और दिल तक पहुंचते हैं। आज की पीढ़ी को भी उनके गीतों से जुड़ने की जरूरत है। कार्यक्रम में विनय कुमार मुन्ना, संजीव कुमार, पंकज धीर, सपना कुमारी, बिपिन, जयनं...