नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- 2025 में भी भारत के वेल्थ मैप पर महाराष्ट्र का दबदबा बना रहेगा। यह राज्य देश के कुछ सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों और उद्यमियों का घर है, जिनमें से कई भारत के सबसे धनी लोगों में शुमार हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार सामूहिक रूप से, भारत के अरबपतियों के पास अब 1.1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है, जो 2019 में उनकी संपत्ति से दोगुने से भी ज्यादा है। अकेले शीर्ष पांच अरबपतियों ने कुछ ही वर्षों में लगभग 120 बिलियन डॉलर जोड़े हैं। 1. सिंहासन के बादशाह: मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं, जो उनके पिता के छोटे टेक्सटाइल बिजनेस से शुरू हुई और आज तेल, टेलीकॉम, रिटेल और फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में फैल चुकी है। उनकी कंपनी जियो के 490 मिलियन यूजर हैं और वे ग्रीन एनर्जी में भारी निवेश कर रहे ह...