गया, सितम्बर 19 -- पितृपक्ष के खास दिन आश्विन कृष्णपक्ष त्रयोदशी को श्री अंबानी ने किया पिंडदान श्री अंबानी को उनके तीर्थ पुरोहित ने विष्णुचरण और प्रसाद भेंट किए गया जी,सुजीत कुमार देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने छोटे पुत्र अनंत अबानी के साथ व पितृपक्ष के खास दिन आश्विन कृष्णपक्ष त्रयोदशी शुक्रवार की शाम विष्णुपद मंदिर पहुंचे। पूर्वजों के मोक्ष के लिए मंदिर परिसर के हरि मंडप में बने केबिन में पूरे विधान के साथ गया श्राद्ध किया। पिंडदान कराने वाले तीर्थ पुरोहित शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि पितरों की मोक्ष की कामना लिए मुकेश अंबानी ने पिंडदान किया। पांच नारियल से कलश की स्थापना की। ब्रह्म, विष्णु, महेश और एक मातृ पक्ष और एक पितृ पक्ष के लिए कलश की स्थापना की गई। चांदी के बर्तन के सेट, सोने का मंगल सू...