नई दिल्ली, जून 16 -- Reliance Industries Share: अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। दरअसल, अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिए एशियन पेंट्स के 85 लाख शेयर 1,876 करोड़ रुपये में बेचे। यह शेयर बिक्री रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा गुरुवार को मुंबई स्थित एशियन पेंट्स में 3.50 करोड़ इक्विटी शेयर या 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के कुछ दिनों बाद हुई है।क्या है डिटेल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने सहयोगी सिद्धांत कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 85 लाख शेयरों का निपटान किया, जो एशियन पेंट्स में 0.88 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करता है। शेयरों...