नई दिल्ली, जुलाई 22 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को सोमवार को दोहरा झटका लगा। दुनिया के अरबपतियों में उनका रुतबा घटा यानी रैंकिंग कम हुई और नेटवर्थ में बड़ी गिरावट भी दर्ज की गई। दरअसल, इसके पीछे उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 3.29% की गिरावट आई। शेयर Rs.1,428.20 पर आ गया। इस गिरावट की वजह से अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 16वें पोजीशन से लुढ़क कर 17वें पर पहुंच गए और 3.28 अरब डॉलर का झटका भी लगा।रिकॉर्ड मुनाफा, पर क्यों गिरे शेयर? इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक कंपनी ने Rs.30,783 करोड़ का मुनाफा दिखाया, जो रिकॉर्ड है, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा (Rs.8,924 करोड़) एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने स...