नई दिल्ली, जून 17 -- Mukesh Ambani's masterstroke: भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे शानदार दांव मुकेश अंबानी ने खेला है। लंबी अवधि में एशिया के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी ने एशियन पेंट्स से शानदार कमाई की है। अंबानी की 500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी 9,080 करोड़ रुपये के भारी मुनाफे में बदल गई। उन्हें 17 सालों में 2,200% का चौंका देने वाला रिटर्न मिला है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने एशियन पेंट्स के बाकी 87 लाख इक्विटी शेयर 2,207.65 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ म्यूचुअल फंड को 1,876 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील में बेच दिए हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते एसबीआई म्यूचुअल फंड को 2,201 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 3.50 करोड़ शेयर 7,704 करोड़ रुपये में बेचे गए थे, जिससे पेंट दिग्ग...