नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Alok industries share price: बीते शुक्रवार को मुकेश अंबानी की कंपनी-आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखी गई। शेयर में यह तेजी कंपनी की ओर से किए गए एक ऐलान के बाद आई। दरअसल, आलोक इंडस्ट्रीज ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनी से जुड़ा एक अहम फैसला लिया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि उसकी स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, आलोक इंडस्ट्रीज इंटरनेशनल लिमिटेड ने 16 दिसंबर 2025 को CRESCON के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत आलोक इंडस्ट्रीज इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली इकाई मिलेटा को बेचने का फैसला किया है।मिलेटा की इक्विटी CRESCON को बेचने की योजना इस सौदे के तहत मिलेटा की पूरी इक्विटी हिस्सेदार...