नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- मुकेश अंबानी की कई कंपनियां हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और इनके शेयर की कीमत 50 रुपये से कम है। इसमें से एक शेयर टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज का भी है। इस कंपनी के लिए गुरुवार यानी 16 अक्टूबर का दिन काफी अहम है। आइए जान लेते हैं कि आखिर क्यों और इसके शेयर की कीमत क्या है।क्या है शेयर की कीमत आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की बात करें तो 17.43 रुपये कीमत है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 1.40% बढ़कर बंद हुआ। दिसंबर 2024 में शेयर 24.55 रुपये पर था। वहीं, अप्रैल 2025 में शेयर 13.90 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह दोनों भाव शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है। पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर ने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है।क्यों अहम है 16 अक्टूबर...