नई दिल्ली, फरवरी 25 -- आस्था के सबसे बड़े समागम प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। इसी कड़ी में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने मंगलवार को प्रयागराज के महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान ईशा के पति आनंद पीरामल भी मौजूद थे। बता दें कि ईशा अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं। वह मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी हैं।11 फरवरी को परिवार साथ पहुंचे थे मुकेश अंबानी इससे पहले 11 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार की चार पीढ़ियों के साथ महाकुंभ नगर पहुंचे थे और उन्होंने सपरिवार संगम में डुबकी लगाई। मुकेश अंबानी के साथ उनके दोनों बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका अंबानी और उनके ...