नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Alok Industries Ltd Share: शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 52 वीक के नए लो पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक टूटकर 15.81 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। बता दें कि कंपनी ने अपने सेक्टर में खराब प्रदर्शन किया है और अपने मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रही है, जो कठिन आर्थिक माहौल के बीच प्रतिस्पर्धी टेक्सटाइल मार्केट में चल रही चुनौतियों का संकेत देता है।क्या है डिटेल कपड़ा निर्माता आलोक इंडस्ट्रीज ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए Rs.273 करोड़ का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में Rs.229.92 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू इसी तिमाही में Rs.1,253.03 करोड़ से 31.06 प्रति...