नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपना इक्विटी फंड जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च कर दिया है। इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में मंगलवार, 7 अक्टूबर, 2025 तक निवेश किया जा सकता है। बता दें कि जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 ज्वॉइंट वेंचर है। जियो फाइनेंशियल की बात हो तो यह मुकेश अंबानी का वेंचर है।न्यूनतम 500 रुपये निवेश इस योजना में कोई निकासी शुल्क नहीं लगता है। निवेशक न्यूनतम 500 रुपये की एकमुश्त या स्विच-इन अमाउंट से शुरुआत कर सकते हैं, जबकि कोई भी अतिरिक्त योगदान 1 रुपये के गुणकों में होना चाहिए। एसआईपी में कम से कम 500 रुपये प्रति किस्त, 1 रुपये की किस्त में, न्यूनतम छह किश्तों की प्रतिबद्धता के साथ, निवेश करना होता है।SAE अप्रोच यह फंड ब...